Dec 30, 2024, 08:34 AM IST
हवा को क्यों नहीं देख पाते हैं हम?
Aditya Prakash
हवा हमें नहीं दिखाई पड़ती है, इसका कारण हवा का पारदर्शी होना है.
हवा में मौजूद गैसें, जैसे नाइट्रोजन और ऑक्सीजन आदि पारदर्शी होती हैं.
इन गैसों पर जब भी प्रकाश की किरणें पड़ती हैं, तो उनका प्रतिबिंब नहीं बनता है.
इसी वजह से प्रकाश की किरणें हवा के आर-पार हो जाती हैं.
इसलिए इसकी छवि हमारी आंखों तक नहीं पहुंच पाती है.
हवा में सर्वाधिक मात्रा में 78.09% नाइट्रोजन गैस होती है.
वहीं हवा में ऑक्सीजन की मात्रा 20.95% होती है.
Next:
क्या टूट जाएगा अफ्रीका महाद्वीप? दुनिया को मिल सकता है छठा महासागर
Click To More..