Feb 4, 2025, 02:38 PM IST

 जानिए कौन थी मुगल वंश की सबसे घुमक्कड़ शहजादी?

Raja Ram

मुगल वंश की इस शहजादी का जन्म बाबर के घर हुआ. उन्होंने तीन पीढ़ियों का समय देखा और मुगल इतिहास का अहम हिस्सा रहीं.

मुगल वंश की एक शहजादी, जो न केवल अपने सफर के लिए जानी जाती थीं, बल्कि एक बेहतरीन इतिहासकार भी थीं. उनका जीवन मुगल साम्राज्य की कहानियों से भरा रहा.

मुगल वंश की इस शहजादी का जन्म बाबर के घर हुआ. उन्होंने तीन पीढ़ियों का समय देखा और मुगल इतिहास का अहम हिस्सा रहीं.

यह शहजादी बाबर की बेटी, हुमायूं की सौतेली बहन और अकबर की बुआ थीं. उनका जीवन मुगल साम्राज्य की कहानियों से भरा रहा.

इस शहजादी ने अपने जीवन में कई यात्राएं कीं. वे फतेहपुर सीकरी के महल में रहती थीं, लेकिन उनका जीवन महलों तक सीमित नहीं था.

उन्होंने मुगल साम्राज्य के राजदरबारों और युद्धों का बारीकी से अध्ययन किया. उनकी लिखी कहानियां आज भी इतिहासकारों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

यह शहजादी न केवल घुमक्कड़ थीं, बल्कि उन्होंने बाबर, हुमायूं और अकबर के जीवन पर भी कलम चलाई. 

इतिहासकार रूबी लाल ने उनके जीवन पर किताब लिखी – वेगाबॉन्ड प्रिंसेस: द ग्रेट एडवेंचर ऑफ गुलबदन.

जी हां, यह थीं गुलबदन बेगम. उन्होंने अपने जीवन से इतिहास को एक नई दिशा दी.