Jan 4, 2025, 01:30 PM IST
कहां गया सीरिया में 2,000 साल पुराना मंदिर?
Smita Mugdha
सीरिया में अब विद्रोही समूह सत्ता पर काबिज हो गया है और देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं.
सीरिया में काफी सालों से संघर्ष चल रहा है और इस वजह से देश में कई ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान हुआ है.
साल 2011 में विद्रोह उस शुरू हुआ था, जब असद सरकार लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को क्रूरता से कुचल दिया था.
अब 13 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार सत्ता विद्रोही संगठन के हाथ में पहुंच गई है और हालात अस्थिर हैं.
गृहयुद्ध के दौरान सीरिया के प्राचीन पलमीरा का बालशामीन मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
यूनेस्को ने इस मंदिर को विश्व धरोहर स्थल के तौर पर चिह्नित किया है और इसका अपना बड़ा ऐतिहासिक महत्व भी है.
मई 2015 में पलमीरा शहर पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कब्जा कर लिया और इस मंदिर को बम से उड़ा दिया था.
बालशामीन मंदिर की संरचना रोमन युग की है और इसे आकाश देवता को समर्पित किया गया था.
अब यह प्राचीन मंदिर और पलमीरा शहर दोनों ही मलबे के ढेर हैं और वहां सिर्फ सैनिकों और लड़ाकों की टोली दिखती है.
Next:
सीरिया में कितने हिंदू हैं
Click To More..