May 19, 2025, 02:21 PM IST

क्या है लहसुन का संस्कृत नाम?

Sumit Tiwari

भारत की हर रसोई में लगभग आपको लहसुन देखने को मिल जाएगा.

खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है.

लहसुन सेहत के लिए भी कई तरीके से फायदेमंद होता है.

लेकिन क्या आप जातने हैं कि लहसुन को संस्कृत में क्या कहते हैं. 

इस लेख में हम जानेंगे की लहसुन को संस्कृत में क्या कहते हैं.

दरअसल लहसुन को संस्कृत में लशुनम् कहा जाता है. 

इसके अलावा भी इसके कई नाम है. जैसे रसोनम्, उग्रगंधा, महौषधि आदि