May 17, 2025, 02:09 PM IST

क्या होती है किंग कोबरा की ड्राई बाइट

Anamika Mishra

किंग कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा की ड्राई बाइट क्या होती है औ इससे इंसान को कितना खतरा होता है.

अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर किंग कोबरा हल्के से दांत भी गड़ा दे तो बचना मुश्किल हो सकता है. 

लेकिन कई भाग्यशाली लोग कोबरा के काटने के बाद भी बच जाते हैं क्योंकि कोबरा खुद उनकी जान बख्श दोता है. 

ड्राई बाइट वह स्थिति होती है जब कोई विषैला सांप काटता है लेकिन अपने विष को शरीर में नहीं छोड़ता. 

यानी काटने के निशान तो होते हैं, दर्द या सूजन भी हो सकती है, लेकिन विष का कोई प्रभाव शरीर में नहीं होता. 

कोबरा अपने विष को नियंत्रित करता है ताकि विष की थैली जल्दी खाली न हो.