May 18, 2025, 02:57 PM IST

Google Maps पर दिखने वाली रंगीन लाइनें क्या बताती हैं? 

Raja Ram

क्या आपने कभी Google Maps पर नीली, लाल या हरी लाइनें देखी हैं? ये सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि स्मार्ट सफर का हिस्सा हैं

अगर ग्रीन लाइन दिख रही है, तो समझिए आपका रास्ता एकदम साफ है. 

लाल रेखा ट्रैफिक को दर्शाती है, और डार्क रेड यानी गंभीर जाम! इस रूट से बचना ही बेहतर. 

नीली लाइन आपका चुना हुआ Navigation Route होता है. यह दिखाता है कि आप किस रास्ते से जा रहे हैं.

पर्पल रंग का रास्ता एक Alternative Route है. ये लंबा हो सकता है या उसमें थोड़ा ट्रैफिक हो सकता है. 

 अगर लाइन येलो या ऑरेंज है, तो रास्ते पर थोड़ा ट्रैफिक है, लेकिन गाड़ियां रुक-रुक कर चल रही हैं.

ब्राउन रंग आमतौर पर ऊंचाई वाले या पहाड़ी इलाकों को दर्शाता है. ऐसे Terrain में सफर करते वक्त सतर्क रहें.