Apr 4, 2025, 09:14 AM IST
लड़का पसंद न हो तो कद्दू देकर कैंसल करते हैं रिश्ता, जानें क्या है अजीबोगरीब परंपरा
Aman Maheshwari
शादी के घरों में कई सारे रीति-रिवाज अपनाएं जाते हैं. कई परंपराएं बहुत ही अजीब होती हैं.
ऐसी ही एक परंपरा यूक्रेन में है जो शादी के लिए रिश्ता देखने के दौरान निभाई जाती है.
जब कोई लड़का लड़की देखने जाता है तो उसे लड़की और उसके माता-पिता को खुश करना होता है.
इसके बाद लड़की शादी का आखिरी फैसला लेती है. अगर वह लड़के को पसंद करती है तो उसके हाथ में रिबन बांधती है.
लेकिन अगर वह लड़के को रिजेक्ट करती है तो लड़की वाले उसके हाथ में कद्दू देते हैं.
लड़के के हाथ में कद्दू देने का मतलब है कि यह शादी नहीं हो सकती है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि, वह लड़के को खाली हाथ नहीं भेजते हैं.
कद्दू को बदसूरत सब्जी माना जाता है और यह पुरुषों के लिए फायदेमंद भी होती है. इसी वजह से हाथ में कद्दू देकर रिश्ता ठुकराया जाता है.
Next:
इस देश में चरस और गांजा है लीगल
Click To More..