Feb 14, 2025, 01:45 PM IST

कौन थे वेलेंटाइन बाबा, क्यों हुई थी हत्या?

Sumit Tiwari

दुनिया भर में प्यार करने वाले लोग आज 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मना रहे हैं. 

एक दूसरे को प्यार करने वालों के लिए ये दिन बुहत खास होता है. 

ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन ही वेलेंटाइन बाबा की हत्या हुई थी.

वेलेंटाइन बाबा तीसरी शताब्दी में एक रोमन पादरी थे, जिन्हें प्यार का प्रचारक माना जाता है. 

रोमन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि सैनिक प्यार करने लगेंगे तो वह अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे. 

इसलिए उसने सैनिकों की शादी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. 

लेकिन वेलेंटाइन बाबा ने चोरी-छुपे कई सैनिकों की शादियां करवाई थी.

लेकिन बाद इसकी जानकारी सम्राट को लग गई और उन्हें जेल में डाल दिया गया. 

कई दिनों तक जेल में रहने के बाद 14 फरवरी केदिन ही उनको मौत की सजा दे दी गई.