Apr 16, 2024, 08:01 PM IST

बैडमिंटन में मेडल जीतते-जीतते कुहू बन गई पापा की तरह IPS

Kuldeep Panwar

UPSC 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें पहली बार एग्जाम देने उतरी इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर कुहू गर्ग ने भी बाजी मारी है.

महज दो साल की तैयारी के बाद एग्जाम देने उतरी कुहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए UPSC 2023 में ऑल इंडिया 178वीं रैंक हासिल की है.

कुहू उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की बेटी है. अशोक कुमार फिलहाल हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं.

कुहू की मां अलकनंदा भी शिक्षाविद् हैं. अलकनंदा अशोक उत्तराखंड के नैनीताल में पंतनगर विश्वविद्यालय में डीन के तौर पर तैनात हैं.

इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रह चुकीं कुहू ने देश के लिए जूनियर और सीनियर लेवल पर कई बार इंटरनेशनल इवेंट्स में पदक जीते हैं. 

कुहू गर्ग के पास 19 इंटरनेशनल व 56 राष्ट्रीय मेडल हैं. मिक्स डबल्स में उसने बेहद शानदार 34वीं इंटरनेशनल रैंकिंग भी हासिल की थी.

चोट के कारण खेल की दुनिया छोड़ने को मजबूर होने पर कुहू ने पापा के पदचिह्नों पर ही चलने की ठानी और UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

कुहू को इसमें अपने पिता अशोक कुमार (IPS Ashok Kumar) का भी साथ मिला, जिन्होंने इस एग्जाम की तैयारी के गुर उन्हें सिखाए.

कुहू ने देहरादून के सेंट जोसफ स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन पूरी की है.