Oct 9, 2024, 01:21 AM IST
कुंआरी लड़कियों के खून से नहाती थी ये रानी
Kuldeep Panwar
खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं. इनमें उबटन लगाने से लेकर गधे के दूध में नहाने जैसे उपाय हैं.
हम जिस रानी की कहानी बता रहे हैं, उसने खूबसूरत दिखने के लिए सीरियर किलर की तरह सैकड़ों लड़कियों का मर्डर कर दिया था.
यह महारानी हंगरी की क्वीन एलिजाबेथ बाथरी थी, जिसके वहशीपन वाले कामों के कारण उसके आसपास के लोग बेहद खौफजदा रहते थे.
एलिजाबेथ बाथरी को इतिहास में सबसे खतरनाकऔर वहशी क्वीन भी बताया गया है. साथ ही उसे खूंखार सीरियल किलर भी माना गया है.
कहते हैं कि महारानी एलिजाबेथ बाथरी की उम्र ढलने पर उन्हें किसी ने जंगल में सदा जवान रहने का एक खास तरीका बताया था.
महारानी बाथरी की जवान रहने की सनक पूरी करने के इस तरीके में उन्हें रोजाना कुंआरी लड़कियों के खून से नहलाने के लिए कहा गया था.
एलिजाबेथ बाथरी खुद को चिरयुवा बनाए रखने की सनक मे फंस गई और उसने इसके लिए कुंआरी लड़कियों को मरवाना शुरू कर दिया था.
कहते हैं कि जवान बनाए रखने की सनक बाथरी के दिमाग में ऐसी चढ़ी थी कि वो खून निकालने के लिए लड़कियों से दरिंदगी भी करने लगी थीं.
रानी बाथरी के इस सनकी शौक की शिकायत किसी ने हंगरी के राजा से कर दी. राजा ने जांच कराई तो ये शिकायत सही पाई गई थी.
जांच दल को बहुत सारी लड़कियों के कंकाल भी मिले थे. इसके बाद रानी बाथरी को एक कमरे में हमेशा के लिए कैद कर दिया गया.
इतिहासकारों के मुताबिक, गिरफ्तारी के चार साल बाद लगातार कमरे में कैद रहने से रानी बाथरी पागल हो गईं और 21 अगस्त, 1614 को उसकी मौत हो गई.
Next:
दशहरे पर कर लिया ये उपाय तो बन जाएंगे अंबानी
Click To More..