Feb 19, 2025, 10:36 AM IST
ये है दुनिया का सबसे नया धर्म, हाल ही में हुआ शुरू
Aditya Prakash
दुनिया का सबसे आधुनिक धर्म का नाम 'अब्राहमी' है.
ये धर्म 2020 में अपने वजूद में आया.
साल 2020 में UAE और बहरीन ने इजरायल के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए थे.
इसमें अमेरिका भी शामिल था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इन देशों के साथ 'अब्राहम' करार किया था.
'अब्राहमी' धर्म का उद्देश्य एक ऐसा धर्म बनाना था जिसका न कोई धर्मग्रंथ हो न कोई पुजारी हो.
हालांकि ये धर्म हमेशा ही विवादों के जद में ही रहा. इसे एक सियासी मजहब के तौर पर ही देखा गया.
'अब्राहमी' धर्म को बनाने का मुख्य लक्ष्य इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्मों के बीच मतभेदों को खत्म करके उनमें एकता लाना था.
Next:
डोमिनेंट लोगों की पहचान होती है ये 5 आदतें
Click To More..