Dec 6, 2024, 07:46 PM IST

दिल्ली का मिनी गोवा कहलाती है ये जगह

Kuldeep Panwar

दिल्ली में घूमने के शौकीनों के लिए बहुत जगह हैं. कई जगह जाकर आपको कहीं और की ही याद आ जाएगी. ऐसे ही इलाके के बारे में हम बता रहे हैं.

यदि आप गोवा को बेहद पसंद करते हैं और वहां नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, हम आपको दिल्ली में ही गोवा की झलक दिखा देंगे.

आपको जाना होगा साउथ दिल्ली के साकेत में, जहां की एक गली की नाइट लाइफ आपको गोवा में बिताए दिनों की याद भरपूर तरीके से दिलाएगी.

हम बात कर रहे हैं साकेत की चंपा गली की, जिसे दिल्ली का मिनी गोवा भी कहा जाता है. यहां खाना-पीना और मौजमस्ती सब अनूठी है.

चंपा गली यूं तो बेहद छोटी सी है, पर यहां के कैफे, उनकी सजावट और उनका इंटीरियर, ये सबकुछ देखकर लगेगा ही नहीं कि आप दिल्ली में हैं.

चंपा गली के हर कैफे की खासियत अलग है. कहीं बेहतरीन इटैलियन, थाई और चाइनीज फूड्स का लुत्फ मिलेगा तो कहीं म्यूजिक शाम बना देगा.

चंपा गली में बिस्त्रो कैफे, ऑशियन स्ट्रीट कैफे, जगमग ठेला, सोशल स्ट्रीट कैफे आदि में आपको दोस्तों संग गप्पे लड़ाते हुए अलग फीलिंग मिलेगी.

चंपा गली में ऐसे भी कैफे हैं, जहां आपको किताबों के बीच खाते-पीते हुए शाम बिताने का अनूठा मौका मिलेगा. बुक लवर्स के लिए तो यह लॉटरी जैसा है.

साकेत मेट्रो स्टेशन के करीब पड़ने वाली चंपा गली में आर्ट, कल्चर, चाय-कॉफी और मोमोज के बीच आपको इंस्टा रील्स बनाने के दर्जनों मौके मिलेंगे. 

यहां दोस्तों के साथ चिल करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर खूबसूरत फोटो सबको पूछने पर मजबूर कर सकती है कि आखिर कहां पहुंच गए जनाब.