Jun 24, 2025, 02:32 PM IST
सुपर इंटेलिजेंट होती हैं ये 8 ब्यूटीफुल मछलियां
Kuldeep Panwar
मछली पालन हमेशा से इंसानी जिंदगी का हिस्सा रहा है. हम पेट भरने के लिए तालाबों में तो सजावट के लिए घर में एक्वेरियम में मछली पालते हैं.
मछली के बारे में माना जाता है कि उनमें बुद्धि नहीं होती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए एक्वेरियम की 8 बुद्धिमान मछलियों के बारे में जानते हैं.
गोल्डफिश मछली के पास चेहरों को याद रखने और रंगों में अंतर समझने की क्षमता होती है. इतना ही नहीं वह करतब भी दिखा सकती है.
रेनबोफिश के पास भी अजब क्षमता होती है. वह किसी चेहरे को एक बार देखने के बाद सैकड़ों की भीड़ में भी पहचान सकती है.
अफ्रीकी सिक्लिड्स बेहद चंचल होती है, लेकिन इसके साथ ही ये बेहद बुद्धिमान भी हो सकती है. इसकी बुद्धिमानी आसानी से दिख जाती है.
आर्चरफिश शिकारी मछली होती है. वह बुद्धि का उपयोग करके पत्ते पर बैठे कीड़े को पानी की धार मारकर गिराने के बाद शिकार करती है.
बेट्टा फिश भी बेहद बुद्धिमान होती है. यह खूबसूरत मछली आपकी उंगलियों के इशारे को पहचानकर चलना सीख सकती है.
ऑस्कर मछली का नाम ही गजब नहीं है बल्कि बुद्धिमानी के लिए इसे 'एक्वेरियम का आइंस्टीन' भी कहते हैं. यह डेली रूटीन सीख सकती है.
डिस्क्स मछली के पास बॉडी लेंग्वेज के जरिये बात करने की कला होती है. ये ग्रुप में रहकर बारी-बारी से अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं.
पफरफिश को एक्वेरियम में रखने पर ये चीजों को बुलबुले उड़ाने का खेल दिखाती है. इसे सोशल फ्रेंडली मछली माना जाता है.
Next:
10 शूरवीर, जिनके नाम से निकल जाती थी मुगलों की हवा
Click To More..