Apr 25, 2024, 06:38 PM IST

ये हैं दुनिया के 8 सबसे छोटे जानवर

Anamika Mishra

दुनियाभर में जानवरों की कई प्रजातियां हैं. हर जानवर में कुछ न कुछ अलग होता है.

आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे जानवरों के बारे में बताते हैं.

इट्रस्केन श्रू वजन के हिसाब से सबसे छोटा स्तनपायी जानवर है, जिसका वजन 1.2-2.7 ग्राम है.

मधुमक्खी हमिंगबर्ड क्यूबा में पाया जाने वाला सबसे छोटा पक्षी है, जो 5 सेमी और 1.6-2 ग्राम की होती है.

पेडोसिप्रिस प्रोजेनेटिका दक्षिण पूर्व एशिया की छोटी मछली है जो 7.9 मिमी तक की होती है. 

धब्बेदार पैडलोपर कछुआ जो सबसे छोटा कछुआ है. ये 6-8 सेमी लंबा होता है जो अपने गुंबददार खोल और छोटे आकार से पहचाना जाता है.

किट्टी हॉग-नोज्ड बैट को भौंरा बैट के रूप में भी जाना जाता है. इसका वजन 2 ग्राम होता है.

पिग्मी मार्मोसेट दुनिया का सबसे छोटा बंदर, जो अपने छोटे आकार और पेड़ों पर अपनी फर्ती के लिए जाना जाता है.

ब्रुकेसिया माइक्रा मेडागास्कर का एक छोटा गिरगिट है, जो मात्र 2.9 सेमी का होता है. 

फेयरीफ्लाई 0.14-0.2 मिमी लंबी होती है जो अपने पंखों और छोटे आकार के लिए जानी जाती है.