May 17, 2025, 02:59 PM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

Raja Ram

हवाई यात्रा जितनी रोमांचक होती है, कुछ हवाई अड्डों पर उतरना उतना ही जोखिम भरा भी होता है. 

छोटी पट्टियां, आसपास ऊंचे पहाड़, खराब मौसम और सीमित सुविधाएं. ये सब मिलकर इन्हें खतरनाक बनाते हैं. 

इन स्थानों पर अब तक कई बड़े हादसे हो चुके हैं. जानिए कौन-कौन से हवाई अड्डे इस सूची में आते हैं. 

त्रिभुवन हवाई अड्डा, नेपाल. काठमांडू में स्थित यह हवाई अड्डा 1949 से संचालन में है और अब तक लगभग 18 बार विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. 

लुकला हवाई अड्डा, नेपाल.एवरेस्ट के पास बना यह अड्डा पहाड़ों से घिरा है, और यहां की 600 मीटर की ढलवां पट्टी इसे अत्यंत खतरनाक बनाती है. 

बारा हवाई अड्डा, स्कॉटलैंड. यह अड्डा समुद्र किनारे बना है. जब लहरें ऊंची उठती हैं, तो हवाई पट्टी पानी में डूब जाती है. 

भुंतर हवाई अड्डा, भारत (कुल्लू). हिमाचल की पहाड़ियों के बीच स्थित यह हवाई अड्डा केवल 3566 फीट लंबा है और यहाँ उतरना आसान नहीं होता. 

तेंजिंग हिलरी हवाई अड्डा, नेपाल. खड़ी चढ़ाई, तेज हवाएं और बेहद सीमित लंबाई वाली पट्टी , ये सभी कारण इसे दुनिया के सबसे खतरनाक अड्डों में शामिल करते हैं.