Jan 18, 2025, 10:18 PM IST
खड़े-खड़े ही सो जाते हैं ये जानवर
Kuldeep Panwar
इंसान हमेशा लेट लगाकर अपनी नींद पूरी करता है, लेकिन कई बार आपने अपने किसी साथी को खड़े होकर सोते हुए भी देखा होगा.
इसके उलट जानवरों में सोने के अजब-अजब तरीके देखने को मिलते हैं. कुछ जानवर ऐसे भी हैं, जो खड़े-खड़े ही सोना पसंद करते हैं.
ऐसे जानवरों में घोड़ा सबसे आगे है. शिकारी जानवरों से बचकर तत्काल भागने के लिए घोड़े पैरों को लॉक करके सीधे खड़े होकर सोते हैं.
जिराफ बेहद लंबे कद का होता है. उसे एक बार बैठने पर दोबारा खड़ा होने में मुश्किल होती है. इस कारण वो भी खड़ा होकर ही सोता है.
हाथी वैसे गहरी नींद लेने के लिए तो लेटकर सोते हैं, लेकिन इंसानों की तरह वे भी खड़े-खड़े ही नींद का छोटा सा पॉवर लैप लेते रहते हैं.
भेड़ में भी घोड़ों की तरह अपने पैरों को समान लॉक करने का मैकेनिज्म होता है. इससे वे जंगल में स्थिर खड़े रहकर नींद ले सकती हैं.
गाय भी हाथी की तरह गहरी नींद लेने के लिए लेटकर ही सोती हैं, लेकिन वे खड़े रहकर घोड़े की तरह पैर लॉक करके आराम की नींद लेती हैं.
आपने अक्सर फ्लेमिंगो को आंखें बंद करके एक पैर पर खड़े देखा होगा. इस स्थिति में वे चिंतन नहीं कर रहे होते हैं बल्कि वे ऐसे सोते हैं.
कंगारू भी अपनी मजबूत पूंछ के सहारे घंटों खड़े रह सकते हैं. इसी स्थिति में वे आराम करने के अलावा नींद की झपकी भी लेते रहते हैं.
Next:
अघोरी साधना में कब बोलने लगता है मुर्दा
Click To More..