Dec 5, 2024, 12:49 AM IST
शशि थरूर ने की 'Monkey-Baat', लोग बोले- संकेत है, पार्टी बदल लो
Kuldeep Panwar
कांग्रेस सांसद शशि थरूर सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए बेहद पॉपुलर हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है.
तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर खासकर अंग्रेजी के ऐसे भारी-भरकम शब्द यूज करने के लिए चर्चा में रहते हैं, जिन्हें लोग डिक्शनरी में खोजते रह जाते हैं.
शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर बुधवार को अपना एक अनुभव शेयर किया है, जिसने सबको उनके व्यक्तित्व का अलग ही अंदाज दिखाया है.
शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिनमें उनकी गोद में एक बंदर बैठा हुआ अलग-अलग अंदाज में दिखाई दे रहा है.
थरूर ने लिखा, 'बंदर अचानक मेरी तरफ दौड़ा और गोद में बैठकर मुझसे लिपट गया.' थरूर के ये फोटो लोगों को बेहद पसंद आए हैं.
थरूर ने कैप्शन में लिखा,'आज सुबह जब अपने रेजीडेंस के गार्डन में बैठकर मैं अखबार पढ़ रहा था तो एक असाधारण अनुभव हुआ है.'
थरूर ने आगे लिखा,'एक बंदर दौड़कर आया और सीधा मेरी गोद में बैठकर मुझसे लिपट गया. मैंने उस खाने के लिए दो केले दिए.'
थरूर ने आगे लिखा,'बंदर ने केले खाए और फिर मुझसे लिपटकर अपना सिर मेरी छाती पर रखकर सो गया. मैं आराम से अखबार पढ़ता रहा.'
थरूर ने आगे लिखा,' मैं जब थोड़ी देर बाद धीरे से उठने लगा तो बंदर भी अचानक उछलकर गोद से उतरा और दूर चला गया.'
इन फोटो पर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों ने इसे पीएम मोदी की 'मन की बात' की तर्ज पर 'मंकी बात' कहा है.
एक व्यक्ति ने लिखा,'यह संकेत हैं, आपको पार्टी बदल लेनी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा,'यह आपसे अंग्रेजी सीखना चाहता है.'
एक महिला यूजर ने लिखा,'यदि बंदर पीएम मोदी की गोद में बैठता तो भक्त कहते कि हनुमान जी राम मंदिर के लिए धन्यवाद कहने आए हैं.'
शशि थरूर ने 4 दिसंबर की दोपहर 1.23 बजे ये फोटो एक्स पर अपलोड किए थे, जिन्हें शाम 7 बजे तक ही करीब 4 लाख लोग देख चुके थे.
Next:
श्रीकृष्ण ने क्यों खाए थे हस्तिनापुर में केले के छिलके
Click To More..