Apr 29, 2024, 02:47 PM IST

रेलवे स्टेशन पर क्यों रखे रहते हैं Black Box , क्या है छिपा हुआ 'राज'

Aditya Katariya

रेलवे स्टेशन पर आपने कभी न कभी ऐसे ब्लैक बॉक्स देखे होंगे. 

क्‍या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि इन काले बक्‍सों में क्‍या होता है?

ये बॉक्स लोको पायलट, ट्रेन के गार्ड या मैनेजर को दिए जाते हैं.

​बॉक्स की पहचान उस पर लिखे गार्ड और लोको पायलट के नाम, पदनाम  और मुख्यालय से होती है.​

​इनमें गार्ड के लिए मेमो बुक और फर्स्ट- एड बॉक्स, 2 लाल और एक हरी झंडी और ताला-चाबी होते हैं.​

​इसमें LED लैंप और टेल बोर्ड होते हैं ताकि रात और दिन में इनका इस्‍तेमाल किया जा सके.

इन ​काले डिब्बों में 10 डेटोनेटर यानी आपातकालीन पटाखा सिग्नल और सेल के साथ एक टॉर्च होती है.

बॉक्‍सों में एयर ब्रेक कोच की अलार्म चेन पुलिंग को रिसेट करने की चाबी भी होती है.

इन सबके अलावा कुछ व्यक्तिगत समान भी इन डब्‍बों में रखा जाता है, जैसे तौलिया, चादर और नैपकिन आदि.