May 20, 2024, 06:18 PM IST

यहां Urine से दातुन करते थे लोग, देते थे बदले में टैक्स

Kuldeep Panwar

पेशाब को बेहद गंदी चीज माना जाता है, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक समय इसके जरिये अमीर लोग अपने दांत साफ करते थे. 

पेशाब से दांत ही नहीं साफ किया जाता था, बल्कि ऐसा करने के लिए अमीर लोग सरकार को बाकायदा सरकारी टैक्स भी चुकाते थे.

आप हैरान हैं तो बता दें कि यह काम करीब 2,000 साल पहले इतिहास की सबसे मजबूत शासन व्यवस्था कहलाने वाले रोमन काल में होता था.

दरअसल रोमन शासन के दौरान पेशाब को अमोनिया निकालने के लिए बाकायदा इकट्ठा किया जाता था और प्रोसेस किया जाता था.

पेशाब से निकले अमोनिया का इस्तेमाल कपड़े साफ करते थे, पर साथ ही इससे अमीर लोग दांतों को चमकदार बनाने के लिए दातुन भी करते थे. 

पेशाब से निकले अमोनिया से कपड़े धोने का पाउडर और दातुन बनाने का काम होने लगा तो रोमन शासकों ने उस पर टैक्स लगा दिया था.

पेशाब पर टैक्स लगाए जाने के कारण जनता नाराज होने लगी थी. उस समय के रोमन शासक के बेटे ने ही इसके खिलाफ विद्रोह कर दिया था.

जनता की तरफ से भारी विरोध को देखते हुए बाद में रोमन शासक ने पेशाब पर टैक्स लगाए जाने के फैसले को वापस ले लिया था.