May 17, 2025, 11:39 PM IST
बतादें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी.
हालांकि परमाणू बम के रिसाव की खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लेकिन क्या अगर परमाणु बम में रिसाव होता है तो क्या इसे रोका जा सकता है.
परमाणु हथियारों में रिसाव के बाद इसे पूरी तरह से रोकना मुश्किल है. लेकिन फैलाव को सीमित किया जा सकता है.
रिसाव को कंक्रीट, लेड या स्टील शील्ड ढककर नियंत्रित किया जा सकता है.
परमाणु रिसाव के बाद त्वचा को धोना और बंकर में छिपना, प्रभावित क्षेत्र को खाली करना लाभदायक होता है.
भारत का NDMA, DRDO रेडियोधर्मी खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित हैं.