Dec 5, 2024, 07:25 PM IST

कौन सा है महज दो जिलों वाला देश का सबसे छोटा राज्य

Kuldeep Panwar

भारतीय गणतंत्र में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों का संघ है. भारतीय संस्कृति की विभिन्नता की तरह हर राज्य की भी अपनी खासियत है.

क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान (342,239 वर्ग किमी) है, जबकि देश का सबसे छोटा राज्य गोवा (3,702 वर्ग किमी) है.

देश में सबसे ज्यादा जिलों में बंटे राज्य की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश (75 जिले) है, लेकिन देश का सबसे कम जिलों वाला राज्य भी गोवा ही है.

देश के दक्षिणी हिस्से पर मौजूद गोवा पूर्ण राज्य होने के बावजूद महज दो जिलों में ही बंटा हुआ है. उसके दो जिले उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा हैं.

गोवा की राजधानी पणजी ही उत्तरी गोवा जिले का भी मुख्यालय है, जबकि दक्षिणी गोवा जिले का मुख्यालय मडगांव से अपना प्रशासन चलाता है.

उत्तरी गोवा जिले के मुकाबले दक्षिणी गोवा जिले का क्षेत्रफल ज्यादा है, जो 1946.09 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला हुआ है. 

शायद आप नहीं जानते हों, लेकिन भारत की आजादी भले ही 1947 में हो गई थी, लेकिन गोवा की आजादी इसके 13 साल बाद 1960 में हुई थी.

भारत की आजादी के समय गोवा पर अंग्रेजों का नहीं बल्कि पुर्तगालियों का शासन था, जिनसे गोवा को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता संग्राम चलाना पड़ा था.

हिंदू फिल्मों में भले ही गोवा की इमेज ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के राज्य की दिखाते हैं, लेकिन यहां की 66.08% आबादी हिंदू धर्म की है.

गोवा को उसके सुंदर समुद्री तटों के अलावा खूबसूरत चर्चों के लिए भी जाना जाता है. यह विदेशी टूरिस्ट्स का भारत में सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन है.