May 23, 2024, 08:55 PM IST

एक-एक पाई जोड़कर शाहजहां ने ऐसे बनाया था ताजमहल

Aditya Katariya

आगरा का ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक हैं.

दुनियाभर से यहां लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए आते हैं.

मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस ताजमहल को बनाने के लिए शाहजहां के पास पैसा कहां से आया था. 

उस समय के इतिहासकार अब्दुल हमीद लाहौरी के मुताबिक ताजमहल को बनाने में  50 लाख रुपये लगे थे. 

हालांकि, दूसरे इतिहासकारों ने इसे गलत बताया था. उनके अनुसार ताजमहल को बनाने में 4 करोड़ के आसपास का खर्च आया था. 

ताजमहल में कई अलग-अलग तरह के बेहद बेशकीमती रत्नों को जड़ा गया था, जिन्हें शाहजहां ने एशिया के कई दूसरे देशों से मंगवाया था. 

लेकिन कुछ इतिहासकार बताते हैं कि ताजमहल को बनाने का पूरा खर्च सरकारी खजाने से निकाला गया था. 

हालांकि, जब शाहजहां से पूछा गया कि ताजमहल की देखभाल कैसे होगी, तब उन्होनें कहा कि आगरा के आस-पास के 30 गांव से जो रेवेन्यू आएगा उससे ही ताजमहल का रखरखाव किया जाएगा.