Jan 14, 2025, 02:47 PM IST
दुनिया का वो अनोखा देश जिसे कहते हैं पतंगों का घर
Raja Ram
भारत में मकर संक्रांति के दौरान आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है. यह त्योहार पतंगबाजी के बिना अधूरा लगता है.
दुनिया में पतंग उड़ाने का इतिहास 2,000 साल से भी अधिक पुराना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आविष्कार कहां हुआ?
इस नाम के पीछे छिपी है एक दिलचस्प कहानी.
कहा जाता है कि एक किसान ने अपनी टोपी को हवा से बचाने के लिए रस्सी से बांध दिया था, और यहीं से पतंग बनाने का विचार आया.
पतंग का आविष्कार चीन के शानडोंग में हुआ था. यहां इसे 5वीं शताब्दी में बांस और कागज से बनाया गया.
चीन के दार्शनिक मोझी और लू बान ने पतंग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पति की इनकम और पत्नी के खर्च को देखते हुए कोर्ट रकम तय करता है.
चीन में पतंगें संस्कृति का हिस्सा हैं और आज दुनियाभर में यह परंपरा जीवंत है.
(यह जानकारी सामान्य स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. DNA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है).
Next:
इंटरनेशनल करियर में इन गेंदबाजों ने नहीं फेंकी एक भी वाइड बॉल
Click To More..