Feb 13, 2025, 03:05 PM IST

Kiss Day: 50 घंटे से ज्यादा तक चला था ये किस, इस कपल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Raja Ram

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा किस कितने घंटे तक चला था? जवाब आपको हैरान कर सकता है!

वैलेंटाइन वीक में Kiss Day बेहद खास होता है, लेकिन एक कपल ने इसे और भी खास बना दिया था.

इस कपल ने प्यार जताने के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे उन्होंने दुनिया में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया!

उनका यह रोमांटिक सफर सिर्फ कुछ मिनटों या घंटों तक नहीं बल्कि 50 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला!

सोचिए, बिना रुके इतने लंबे समय तक किस करना कितना मुश्किल होगा! अब जानिए इस रिकॉर्ड की पूरी कहानी.

थाईलैंड के कपल लक्साना तिरानारात और एक्काचाई ने 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकेंड तक किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया!

यह रिकॉर्ड साल 2013 में बना था. इस कपल ने 12 फरवरी को शुरुआत की और वैलेंटाइन डे पर इसे पूरा किया.