May 22, 2024, 06:14 PM IST

भारत की इन 7 जगहों पर इंडियंस की है No-Entry, विदेशी यूं चलाते हैं अपना सिक्का

Utkarsha Srivastava

भारत की कई जगहें ऐसी हैं, जहां पर भारतीय लोगों को जाने की इजाजत नहीं है. इस लिस्ट में गोवा के कई समुद्र बीच हैं, जहां पर सिर्फ फिरंगियों को ही आने की इजाजत है. इन जगहों पर विदेशियों के लिए एक्सक्लूसिव रेस्टोरेंट्स और ठहरने की जगहें हैं. यहां पर किसी भी भारतीय को रूम रेंट करने की इजाजत नहीं मिलती है. (AI Photo)

लक्षद्वीप में ऐसे कई आइलैंड हैं जहां पर भारतीय लोगों को आने की इजाजत नहीं मिलती है. यहां पर सिर्फ विदेशी लोग ही सुविधाओं को इंजॉय कर सकते हैं. (AI Photo)

अंडमान में नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड भी ऐसी ही जगह है, जहां पर भारतीय लोगों को जाने की कतई इजाजत नहीं है. इसकी वजह यहां पर रहने वाली एक ट्राइब है, जो दुनिया से कटी है. यहां कोई टूरिस्ट भी अलाउड नहीं है. (AI Photo)

पुडुचेरी पर फॉरिनर्स ओनली बीच हैं. जहां पर भारतीय लोगों को जाने की इजाजत नहीं हैं. यहां की सर्विसेज भी विदेशियों के लिए एक्सक्लूसिव हैं. (AI Photo)

चेन्नई का एक हॉस्टल भी इस लिस्ट में आता है. यहां पर सिर्फ विदेशी की अपना पासपोर्ट दिखाकर एंट्री ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर भारतीय लोगों को इजाजत नहीं मिलती. (AI Photo)

हिमाचल के कसोल गांव स्थित एक कैफे में विवादित वाकया हुआ था, वहां का स्टाफ भारतीय मेहमानों को मेन्यू कार्ड नहीं दे रहा था लेकिन इजराइली लोगों की खातिरदारी कर रहा था. तब से इस कैफे पर भी 'फॉरिनर्स ओनली' का ठप्पा लग गया लेकिन यहां के मैनेजर ने सफाई में कहा था कि उस दिन स्टाफ मेंबर का मूड ठीक नहीं था. (AI Photo)

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी एक ऐसा कैफे है, जहां पर सिर्फ विदेशी ही जा सकते हैं. यहां भारतीय लोग सुविधाएं इंजॉय नहीं कर सकते हैं. (AI Photo)