May 24, 2024, 02:28 PM IST

 क्या आपने देखे हैं भारत में मौजूद ये 5 बड़े मुगल स्मारक?

Aditya Katariya

भारत में तकरीबन 300 सालों तक राज करने के दौरान मुगलों ने कई स्मारक बनवाए थे.

इनकी सुंदरता और वास्तुकला न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में काफी फेमस है.

दूर- दूर से लोग भारत में इन मुगल स्मारकों को देखने के लिए आते हैं.

आज हम आपको यहां भारत के उन मुगल स्मारकों के बारे में बताएंगे जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

इस लिस्ट में पहला नाम ताज महल का आता है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. सफेद संगमरमर से बना ये मकबरा दुनिया के 7 अजूबों में से एक है.

लाल किला भारत की मुगल वास्तकला का एक शानदार उदाहरण है. इस स्मारक को  मुगल शासक शाहजहां ने बनवाया था. ये यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में भी शामिल है. 

दिल्ली की जामा मस्जिद, दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. ये शानदार मुगल वास्तुकला का एक और उदाहरण है. इसे मस्जिद-ए-जहां-नुमा के नाम से भी जाना जाता है. 

भारत में खूबसूरत मुगल स्मारकों में दिल्ली में स्थित हुमायूं का मकबरा भी आता हैं. हुमायूं की पत्नी हमीदा बानो बेगम ने उनकी याद में इस मकबरे को बनवाया था. 

फतेहपुर सीकरी भारत के ऐतिहासिक शहरों में से एक है, इस शहर को मुगल बादशाह अकबर ने 1571 में बसाया था. इतिहासकारों के अनुसार, 1571 से लेकर 1585 तक यह  शहर अकबर की राजधानी हुआ करता था.