Feb 22, 2024, 09:34 AM IST

 मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ IAS बनी ये लड़की, जानिए कैसे क्रैक किया UPSC 

Kavita Mishra

 यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम हमारे देश में कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करके एक महिला ने साबित कर दिया है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.

आज हमको आपको एक ऐसे महिला अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मिस उत्तराखंड का ख़िताब जीता और मिस इंडिया बनने का सपना देखने लगीं लेकिन बाद में वह आईएएस अफसर बन गईं. 

 हम बात कर रहे हैं आईएएस तस्कीन खान की, जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है. 

तस्कीन खान पूर्व मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं. उन्होंने वर्ष 2022 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा क्रैक की है.

तस्कीन खान शुरू से पढ़ाई में तेज नहीं थीं. उन्हें गणित से काफी डर लगता था लेकिन कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में तस्कीन ने साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे. 

तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल और अभिनेत्री हैं. इसके अलावा वह एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी रह चुकी हैं.

UPSC की राह भी उन्हें एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिली, जो एक IAS उम्मीदवार था. जिसके बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठान ली. 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए तस्कीन मुंबई आ गईं और जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा के जरिए कोचिंग की. उन्होंने तीसरे प्रयास में 736 वीं रैंक हासिल की.