May 23, 2024, 08:06 PM IST

विदेश से कम नहीं दिल्ली का ये Posh गांव, यहां हर दूसरा आदमी है Crorepati

Puneet Jain

अपने स्वाद को लेकर दिल्ली का खाना पूरी दुनिया में मशहूर है.

सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि दिल्ली अपने गांवों के लिए भी जानी जाती है.

बता दें कि दिल्ली में करीब 350 गांव मौजूद हैं. 

इनमें से एक गांव ऐसा है जिसकी गिनती दिल्ली के पॉश इलाके में होती है. हालांकि कहलाता ये आज भी गांव ही है.

जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के हौज खास विलेज की, जो इस समय दिल्ली का सबसे अमीर गांव है.

जानकारी के मुताबिक इसका इतिहास दिल्ली से भी पुराना है.  

यहां पानी की कमी को दूर करने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने एक जलाशय बनवाया था, जिसके बाद इसका नाम हौज खास पड़ गया.

सबसे पहले यहां बीना रमानी द्वारा एक बूटीक की शुरुआत की गई थी. 

इसके बाद धीरे-धीरे यहां विकास होता गया और आज यहां शहरों की तरह लग्जरी देखने को मिलती है.