May 17, 2025, 11:00 PM IST
भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किए ने पाक का साथ दिया था और भारत के खिलाफ स्टैंड लिया था.
इसलिए इन दिनों तुर्किए चर्चा में बना हुआ हैं. लेकिन क्या आप जातने है कि तुर्किए में कितने भारतीय रहते हैं.
भारत के द्वारा पाकिस्तान पर चलाएं गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की ने खुलकर पाक का समर्थन किया था.
हाल ही में एर्दोआन ने अपने बयान में कहा था कि तुर्कि पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा हैं.
बता दें कि मुस्लिम देश तुर्किए में काफी कम तादात में भारतीय रहते हैं.
27 मार्च 2025 की विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किए में 3,306 भारतीय रहते हैं.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 3.3 लाख भारतीय घूमने के लिए साल 2024 में तुर्किए गए थे.