Dec 13, 2024, 02:46 PM IST

जिंदा king cobra चबा जाता है ये पिद्दी सा जीव

Sumit Tiwari

किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपों में से एक है.

ऐसा कहा जाता है कि कोबरा जिसको काट ले उसका बचाना मुश्किल हो जाता है.

लेकिन क्या आप जाते हैं कि एक पिद्दी से जीव है जो किंग कोबरा का जिंदा चबा जाता है. 

इस जानवर का नाम हनी बैजर है. ये न केवल सांप का शिकार करता है बल्कि उसे कच्चा चबा जाता है. 

इन जानवर से किंग कोबरा भी थर-थर कांपता है. 

हनी बैजर शिकार का पीछा करके अपने पंजे से उसे दबोच लेता है.

आप ये सुनकर हैरान रह जाएंगे की सांप इसे डस लेता है लेकिन हनी बैजर को कोई फर्क नहीं पड़ता.