Nov 14, 2023, 07:14 PM IST

घर पर ही पढ़कर IAS बनी किसान की बेटी, पढ़िए सक्सेस टिप्स 

DNA WEB DESK

UPSC की तैयारी लाखों लोग करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं.

आज हम आपको ऐसी महिला आईएएस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने गरीबी को आड़े नहीं आने दिया. 

अपने मेहनत के बल पर उन्होंने कामयाबी हासिल की. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस तैयारी की दौरान किस  तरह की परेशानियों का सामना किया. 

IAS हिमानी मीणा यूपी के ग्रेटर नोएडा के सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हैं, उनका एक IAS अफसर बनने का सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा है.

IAS हिमानी मीणा के पिता इंद्रजीत एक किसान हैं. पहले वह किसानी और ड्राइविंग दोनों काम करते थे. हिमानी मीणा ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव के ही एक स्कूल से पूरी की. इस दौरान उनके परिवार ने कई तरह की चुनौतियों का सामना किया. 

IAS हिमानी मीणा ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. वहां से बीए करने के बाद उन्होंने JNU से मास्टर्स किया था. यहीं पढ़ते हुए उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की.

साल 2020 की UPSC परीक्षा में 323वीं रैंक के साथ वह IAS अफसर बन गईं.  IAS हिमानी मीणा का कहना है कि अगर आपके अंदर कुछ करने का जज्बा है तो आप अपनी मंजिल पा सकते हैं. 

उन्होंने बताया है कि कभी भी परेशानी आने पर हार नहीं माननी चाहिए. कई परेशानियों को पार करते हुए आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. 

IAS हिमानी मीणा ने बताया है कि पढ़ाई करते वक़्त छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें. रिवीजन करते रहे और मेंस के लिए खूब प्रैक्टिस करते रहे.