Feb 9, 2025, 12:29 PM IST

दुनिया के इस देश में समोसा खाने और बनाने पर मिलती है कड़ी सजा

Anamika Mishra

शाम के नाश्ते में चाय की चुस्कियों के साथ लोगों को समोसा खाना बेहद पसंद होता है.

समोसे को मसालेदार आलू-मटर भरकर तैयार किया जाता है.

लोग समोसे को हरी और लाल चटनी के साथ खाना बेहद पसंद करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है जहां समोसा बनाने और खाने दोनों में ही सजा मिलती है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है जहां समोसा बनाने और खाने दोनों में ही सजा मिलती है. 

इस देश में साल 2011 में समोसे पर बैन लगाया गया था जो आज तक नहीं हटा.

इसे एक आतंकवादी संगठन अल-शबाब की तरफ से बैन किया गया था, जो इस देश के कुछ हिस्सों पर राज करती है.

इसको बैन करने के पीछे इसमें भरा जाने वाला सड़ा मांस और इसकी बनावट को जिम्मेदार बताया गया है.