भारत में मूर्खता का ट्रेडमार्क माना जाने वाला गधा लुप्तप्राय जीवों जैसा हो चुका है, जो अब आपको कभी-कभार ही कहीं देखने को मिलता है.
इसके उलट दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां गधे को बेहद कीमती जानवर माना जाता है और उनका बाकायदा पालन-पोषण किया जाता है.
भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन में ही गधा पाला जाता है. इन दोनों देशों में गधे को महंगे दामों पर खरीदा और बेचा जाता है.
चीन-पाकिस्तान के अलावा भी कई देश हैं,जहां गधा पालतू जानवर होता है और उसे पालकर लोग कई प्रकार की कमाई भी करते हैं.
चीन-पाकिस्तान में ही कीमती होने पर भी गधे को राष्ट्रीय जानवर की हैसियत नहीं मिली है. क्या आप जानते हैं गधा किस देश का राष्ट्रीय पशु है.
चलिए हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं, जहां गधे को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है. यह छोटा सा देश यूरोप में स्पेन के पास मौजूद है.
गधे को कैटलोनिया ने अपना राष्ट्रीय पशु घोषित किया है. कैटलोनिया पहले स्पेन का ही हिस्सा होता था, जो बाद में उससे अलग हो गया था.
छोटे से देश कैटलोनिया में विभिन्न नस्लों के गधों का खास पालन-पोषण किया जाता है और इस कारण यहां गधे बहुत बड़ी संख्या में मिलते हैं.
क्या आप जानते हैं कि गधी का दूध दुनिया के सबसे महंगे दूध में से एक होता है, जो 5,000 रुपये लीटर तक के दाम पर बेचा जाता है.
गधी के दूध की यह महंगी कीमत इसकी बहुत ज्यादा मांग होने के कारण है. यह सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों के निर्माण में काम आता है.
इतिहास में कई मशहूर रानियों के सुंदरता बढ़ाने के लिए गधी के दूध में नहाने का जिक्र मिलता है. इनमें मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा भी शामिल है.
कई देशों में गधों को बड़े पैमाने पर पालने का कारण इनकी बोझ ढोने की क्षमता भी होती है, जिससे ये उन इलाकों में भी सामान ले जाते हैं, जहां गाड़ियां नहीं पहुंच पाती.