Apr 27, 2024, 05:50 PM IST

दिल्ली के वो 5 Haunted Places जहां जाने से भी कतराते हैं लोग

Aditya Katariya

दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं जहां आज भी लोग जाने से कतराते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जो अपनी भूतिया और रहस्यमयी कहानियों के लिए मशहूर हैं.

दिल्ली कैंट को भूतिया जगहों में से एक माना जाता है.

लोगों का कहना है कि यहां रात को सफेद साड़ी वाली महिला लोगों से लिफ्ट मांगती है. 

अग्रसेन की बावली भी दिल्ली की सबसे डरावनी और भूतिया जगहों में मानी जाती है. 

ऐसा कहा जाता है कि रात के समय यहां डरावनी आवाज सुनाई देती हैं .

दिल्ली के मालचा महल को लेकर कहा जाता है कि बेगम विलायत ने इस जगह आत्महत्या कर ली थी और उनकी आत्मा आज भी यहां भटकती है.

दिल्ली स्थित खूनी दरवाजे को फेमस भूतिया स्थानों में गिना जाता है. 

लोग कहते हैं कि अंग्रेजों ने यहां कई स्वतंत्रा सेनानियों को मारा था, जिस के बाद से उनकी आत्माएं यहां  भटकती हैं.

फिरोज शाह कोटला किला दिल्ली की सबसे हॉन्टेड जगहों में से एक माना जाता है.

लोगों का मानना है कि इस जगह जिन्नों का बसेरा है. रात को लोग यहां जाने से बेहद डरते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.