May 24, 2024, 04:48 PM IST

ताजमहल में लगे सफेद संगमरमर की कीमत से आ जाएंगी कई Audi, Mercedes या BMW

Puneet Jain

भारत के आगरा में स्थित ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है. 

इसे 1632 में मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पसंदीदा बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था.

इसके निर्माण का काम साल 1632 से 1653 तक यानी 22 साल चला.  

उस समय इसके निर्माण में करीब 32 मिलियन रुपये का खर्चा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, इसको बनाने के लिए करीब 1.5 मिलियन क्यूबिक फीट मार्बल का इस्तेमाल किया गया था.

अगर इसे स्क्वायर मीटर में बदला जाए तो 1.5 मिलियन का 6 गुणा होगा  90,00,000  है.

आज के हिसाब से प्रति स्क्वायर फीट मार्बल की कीमत 400 रुपये है.

अगर आज के हिसाब से ताजमहल के मार्बल की कीमत निकाले तो हमें 90,00,000 को 400 से गुणा करना होगा, जो की 36 करोड़ रुपये है.

इस कीमत में तो आप कई Audi, Mercedes या BMW खरीद सकते हैं.