May 10, 2024, 12:31 PM IST

बिना सिर के भी जिंदा रह सकते हैं ये जीव, देखें लिस्ट

Aditya Katariya

प्रकृति में कई सारे ऐसे जीव हैं जो अपनी अनोखी खूबियों के लिए काफी फेमस हैं.

जानवर हो या इंसान, अगर किसी का सिर कट जाए तो जाहिर है कि वह मर ही जाएगा

लेकिन क्या आपको पता है प्रकृति में ऐसे प्राणी भी हैं जिनका सिर कट जाने के बाद भी वो जिंदा रहते हैं.

आज हम आपको यहां प्रकृति के कुछ ऐसे जीवों के बारे में बताएंगे जो सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकते हैं 

मेंढक  इनकी गिनती दुनिया के अजीब जीवों में होती है, अगर इनका सिर कट भी जाए तो ये कई घटों तक जिंदा रह सकते हैं.

मुर्गा भी एक ऐसा जीव है जिसका सिर कटने के बाद भी वो जिंदा रह सकता है. 

करीब 78 साल पहले अमेरिकी मीडिया ने 'मिरैकल माइक' नाम के एक मुर्गे के बारे में खुलासा किया था, जो बिना सिर के 18 महीने तक जिंदा रहा था.

घोंघा  घोंघा भी एक ऐसे ही जीव जो सिर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. ये सांस लेने के लिए मुंह का नहीं बल्कि अपने शरीर का इस्तेमाल करता है.

कॉकरोच  इनके शरीर की बनावट ऐसी होती है कि अगर सिर कट भी जाए, तो ये कई दिनों तक जिंदा रह सकते है.

डिस्‍क्‍लेमर: ये सभी तथ्‍य वायरल दावों पर आधारित हैं, DNA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.