May 22, 2024, 06:18 PM IST

सांड करने वाला था Attack, रुका और फिर किया ऐसा... 

Puneet Jain

सांड को देखकर सबकी हवा टाइट हो जाती है. 

 सांड जब गुस्से में हो और हमला करने का मूड बनाए, तो अच्छे-अच्छों की हालत ख़राब हो जाती है. 

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जो इन सभी बातों को ठेंगा दिखा रहा है. 

वीडियो को ध्यान से देख कर पता लगता है कि यहां बुल रेस हो रही है. 

सड़क के दोनों ओर काफी लोग खड़े हैं  जिनके आगे उनकी सेफ्टी के लिए स्टैंड लगाया हुआ है. 

तभी एक शख्स स्टैंड को लांघ कर बाहर सड़क पर आकर बैठ जाता है.

शख्स को बैठा देख एक सांड गुस्से में उसके ऊपर हमला करने आता है.

सांड को आता देख शख्स भी टस से मस नहीं हुआ. वह उसे कोई रिएक्शन नहीं देता और चुपचाप बैठा रहता है.

शख्स की इस हरकत को देखकर सांड भी धोखा खा गया और शांत हो गया, जिसके बाद उसने हमले का प्लान कैंसिल कर दिया.  

वीडियो को @sachkadwahai नाम के एक अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं.