Feb 13, 2025, 02:56 PM IST

भारत में इस नदी को मिली है पिता की उपाधि

Sumit Tiwari

भारत में नदियों को लेकर लोगों की बीच अलग-अलग धार्मिक मान्यता है. 

देश में एक से बढ़कर एक बड़ी और धार्मिक नदियां बहती हैं. 

भारत में नदी को देवी मानकर पूजा की जाती है. नदी को माता का भी दर्जा प्राप्त है. 

लेकिन देश में एक नदी ऐसी है कि जिसे पिता का दर्जा भी प्राप्त हैं. 

ब्रह्मपुत्र नदी को देश पिता के रूप में पूजा जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस नदी को भगवान ब्रह्मा का पुत्र माना जाता है. 

इस नदी को केवल हिंदू ही नहीं बल्कि बौद्ध और जैन धर्म के लोग पूजते हैं. 

ये नदी भारत की सबसे गहरी नदी है. इसकी गहराई 120 मीटर हैं.