Feb 24, 2024, 12:13 AM IST

धरती पर है 70 पर्सेंट से ज्यादा पानी, फिर भी प्यासा रहता है ये पंछी

Puneet Jain

धरती पर जिंदा रहने के लिए पानी हर जीव के लिए बेहद जरूरी होता है.

धरती पर एक ऐसा पंछी भी मौजूद है, जो यहां मौजूद पानी नहीं पीता है.

जैकोबिन कोयल एक ऐसा पक्षी है जो केवल बारिश का पानी पीती है.

इस पक्षी को भारत में स्थानीय स्तर पर चातक या पपीहा भी कहा जाता है.

इसका वैज्ञानिक नाम क्लैमेटर जैकोबिनस (Clamator Jacobinus) है.

मान्यता के अनुसार, पपीहा केवल बारिश की पहली बूंदों के पानी को ही पीता है.

यदि इस पक्षी को किसी साफ झील में डाल दें, तो ये अपनी चोंच बंद कर लेगा, जिससे उसकी चोंच में पानी न जाए. 

जैकोबिन को कीट, टिड्डे आदि खाना पसंद होता है. लेकिन कई बार इन्हें फल और जामुन खाते हुए भी देखा गया है.

जैकोबिन पक्षी अपने अंडे दूसरे पक्षियों के घोसलों में देते है.