May 22, 2024, 05:31 PM IST

किस देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हैं Husband-Wife?

Aditya Katariya

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद किसी भी देश के सर्वोच्च पद होते हैं. 

राष्ट्रपति को देश का पहला व्यक्ति माना जाता है और उसकी पत्नी फर्स्ट लेडी मानी जाती है. 

क्या आप ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बीच पति-पत्नी का रिश्ता है?  

आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है,लेकिन आपकी जानकारी में ला देते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जिसके राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति में पति-पत्नी का रिश्ता है

वह देश और कोई नहीं बल्कि अजरबैजान है, यहां के राष्ट्रपति की पत्नी ही उपराष्ट्रपति हैं. 

इल्हाम अलियेव अजरबैजान के राष्ट्रपति है, जो साल 2003 से इस पद पर हैं. 

उनकी पत्नी  मेहरिबान अलीयेवा  यहां की उपराष्ट्रपति है, जिन्हें उनके पति ने ही साल 2017 में  उपराष्ट्रपति बनाया था .

2017 से पहले वहां पर कोई उपराष्ट्रपति का पद नहीं था. लेकिन अपनी ताकत बढ़ाने के लिए इल्हाम अलियेव ने वाइस प्रेसिडेंट का पद बनाया और पत्नी मेहरिबान को इस पद पर बैठा दिया.

उपराष्ट्रपति बनने से पहले वह एक नेत्र रोग स्पेशलिस्ट के रूप में काम करती थीं.

1983 में इल्हाम हेदर और मेहरिबान अलीयेवा की शादी हुई थी और इनके 3 बच्चे हैं.