Feb 27, 2024, 07:18 PM IST

दुनिया के सबसे क्यूट पक्षी पेंगविन के बारे में ये 5 बातें पक्का नहीं जानते होंगे

Smita Mugdha

पेंगुइन की तस्वीरें भर देख लेने से जी खुश हो जाता है, क्योंकि ये दुनिया के सबसे क्यूट पक्षी माने जाते हैं. 

पेंगविन ठंडे प्रदेशों में रहते हैं, जैसे अंटार्कटिका, दक्षिण अफ़्रीका, चिली, पेरू, गैलापागोस द्वीप समूह वगैरह में रहते हैं. जानें इनके बारे में 5 खास बातें.

पेंगविन पक्षी ही होते हैं, लेकिन इनके पास पंख की जगह पर फ्लिपर्स होते हैं जिनकी मदद से पानी में तैर सकते हैं. 

Penguins की खासियत है कि ये समुद्र का पानी भी पी सकते हैं. इनके गले में ऐसी ग्रंथियां होती हैं कि पानी में नमक को फिल्टर करती हैं.

पेंगुइन की सेक्स लाइफ पर भी रिसर्च हुई है, जिसमें सामने आया कि कुछ पेंगविन गे भी होते हैं.

पेंगुइन ऐसे पक्षी हैं जो गोताखोरी करने में भी एक्सपर्ट होते हैं और एक बड़ा पेंगुइन एक गोते में 30 मछलियां पकड़ सकता है. 

धरती के Southern Hemisphere में पेंगुइन की क़रीब 17 प्रजातियां पाई जाती हैं. 

बर्फ पर उछलते-कूदते तो कभी पानी में तैरते इन क्यूट पेंगविन से जुड़े तथ्य काफी रोचक हैं. 

पेंगविन की क्यूटनेस ही नहीं इनके जीवन और विशेषताओं पर भी वैज्ञानिकों की टीम लगातार रिसर्च करती रहती है.