Feb 29, 2024, 12:36 AM IST

बिल गेट्स से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो कोई नहीं जानता

Puneet Jain

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो बिल गेट्स के बारे में न जानता हो.

लेकिन आज हम उनसे जुड़ी 10 ऐसे तथ्य बताएंगे जो शायद ही किसी को पता हो.

जन्म के दौरान बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स था, जो उनके दादा के नाम पर रखा गया था. बाद में उन्होंने इसे बदलकर बिल कर दिया था. 

महज 13 साल की आयु में उन्होंने अपना पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम डिजाइन किया था. ये tic-tac-toe का एक वर्जन था, जो आप कंप्यूटर पर खेल सकते हैं.

कोडिंग के अलावा बिल को रोजाना 7 घंटे की नींद लेना बहुत पसंद था. चाहे वो कितना भी व्यस्त हों लेकिन वो अपनी नींद से समझौता नहीं करते.

बिल गेट्स के बेहद करीबी दोस्त का नाम पॉल ऐलन है. इनके साथ मिलकर ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की, लेकिन 1982 में कुछ आपसी मनमुटाव के कारण पॉल ने कंपनी छोड़ दी थी.

साल 2000 में बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की शुरुआत की और आधी संपत्ति समाजसेवा में दान कर दी.

2010 में वैक्सीन रिसर्च के लिए उन्होंने 10 अरब डॉलर दान किए थे.

कॉलेज के समय से उन्हें मिलिंडा अच्छी लगती थीं, लेकिन उनसे डेट पर चलने के लिए पूछने में उन्हें तीन महीने लग गए.

मिलिंडा से शादी से पहले उन्होंने अपने कमरे में रखे बोर्ड पर रिलेशनशिप के नफा नुकसान की लिस्ट लगाई हुई थी. 

बिल गेट्स सालाना 50 किताबें पढ़ते हैं. उनकी निजी लाइब्रेरी में करीब दस हजार से ज्यादा किताबें हैं.