Apr 25, 2024, 10:57 PM IST

भारत में इस जगह चलता है सबसे तेज Internet

Anamika Mishra

रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनियाभर में भारत 69 में नंबर पर है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट कहां चलता है?

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत में कहां सबसे तेज इंटरनेट चलता है. 

भारत का सबसे तेज इंटरनेट कोलकाता मेट्रो में है. यहां की औसत डाउनलोड स्पीड 405 Mbps है.

कोलकाता मेट्रो में इंटरनेट की 950Mbps की टॉप स्पीड मिलती है.

इंटरनेट स्पीड के मामले में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है, जहां इंटरनेट की औसत स्पीड 317.8Mbps है.

इस लिस्ट में गुजरात तीसरे नंबर है पर है, जहां डाउनलोड की औसत स्पीड 313.3Mbps है.

चेन्नई की औसत इंटरनेट स्पीड 51.07 Mbps है. 

स्टैटिस्टा की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे तेज इंटरनेट चेन्नई में चलता है.