Feb 28, 2024, 12:38 AM IST

मेटा का Smart Wristband दिखाएगा कमाल, बस सोचते ही होने लगेगा टाइप

Rahish Khan

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट रिस्टबैंड लेकर आई है.

इस Smart Wristband की खासियत ये होगी कि जो यूजर सोचेगा वह टाइप होने लगेगा.

इस रिस्टबैंड में Neural Non Invasive Technology का यूज किया गया है. जिसे इलेक्ट्रोमोग्राफी (EMG) के रूप में जाना जाता है.

इस टेक्नोलॉजी की वजह से Wristband आपको केवल सोचकर टाइप करने की परमिशन देगा.

मार्क जुकरबर्ग के मेटा ने इस रिस्टबैंड को साल 2021 में एक एक्सपेरिमेंटल प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया था.

जुकरबर्ग ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह इस तकनीक बहुत जल्द मार्केट में लाने पर काम कर रहे हैं.

मेटा के इस डिवाइस का सभी को इंतजार है. कंपनी आगामी समय में बहुत कुछ नया पेश करनी की तैयारी कर रही है.