May 15, 2025, 12:20 AM IST

बिना इंटरनेट के कैसे चलाएं यूट्यूब वीडियो

Kuldeep Panwar

मोबाइल आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखने का क्रेज सबके सिर चढ़कर बोल रहा है.

आपको बस-ट्रेन आदि से लेकर ऑफिस-घर तक, हर जगह आपको बच्चे से बूढ़े तक, सभी लोग मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखते हुए दिख जाएंगे.

मोबाइल में यूट्यूब वीडियो चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब वीडियो बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं.

इंटरनेट के बिना यूट्यूब वीडियो देखने का खास ऑप्शन यूट्यूब ऐप में ही मौजूद होता है. ये ऑप्शन इंटरनेट एक्टिव रहते हुए ही शुरू करना होता है.

यूट्यूब में इंटरनेट एक्टिव रहने के दौरान जो भी वीडियो आपको बाद में देखना है, उसे सर्च करके चालू कर दें. वीडियो के नीचे कई ऑप्शंस होते हैं.

इन ऑप्शंस में डाउनलोड का ऑप्शन भी दिखाई देगा. आपको बस उस पर क्लिक करना है और अपने हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी सेट करनी है.

आप वीडियो डाउनलोड करने के लिए लो क्वॉलिटी, मीडियम, फुल एचडी और हाई क्वॉलिटी ऑप्शन सलेक्ट करके क्लिक कर सकते हैं.

वीडियो डाउनलोड होकर आपके यूट्यूब की क्लाउड में सेव हो जाता है. इसके बाद इंटरनेट सिग्नल नहीं होने पर भी आप इसे प्ले कर सकते हैं.

डाउनलोडेड वीडियो देखने के लिए आपको प्रोफाइल आइकन पर टैप करके डाउनलोड्स के ऑप्शन में अपना वीडियो प्ले करना है.

यदि आप लंबा सफर कर रहे हैं तो यह तरीका बेहद मददगार है. इससे बस-ट्रेन, मेट्रो आदि में नेट सिग्नल गायब होने पर भी आपका मनोरंजन खराब नहीं होगा.