May 24, 2025, 02:39 PM IST

फोन चार्ज करते हुए ये गलतियां करने से बचें, हो सकता है बड़ा नकुसान

Sumit Tiwari

गर्मियों के दिनों में स्मार्टफोन चार्ज करते समय वह बहुत गर्म हो जाते हैं. 

हीट होने की वजह से कोई हादसा भी हो सकता है. इसलिए फोन चार्ज करते समय इन गलतियों से बचना चाहिए.

सबसे पहले तो आपको ओरिजनल चार्जर का यूज करना है और रद्दी चार्जर से बचना है.

फोन चार्ज करते समय उसे गर्म जगह पर नहीं रखना है. ये सबसे जरूरी हैं.

चार्जिंग में लगाकर फोन का यूज नहीं करना है. चार्जिंग पर लगाकर फोन को अपने आप से दूर रख दें.

गर्मियों में फोन चार्ज करते समय उसका कवर निकाल दें. कई बार कवर की वजह से भी हादसे होते हैं. 

फोन अगर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है तो उसे साधारण चार्जर में ही लगाए.