Feb 23, 2024, 12:18 AM IST

Google ने एआई मॉडल Gemma किया लॉन्च, क्या हैं इसकी खासियतें

Rahish Khan

गूगल ने (Google) ने अपना एक और AI मॉडल Gemma लॉन्च कर दिया है.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह Research & Tech से निर्मित है.

Gemma की खास बात यह है कि इसे AI डेवलपर्स और रिसर्चर्स के लिए तैयार किया गया है.

यह हल्का और एक ओपन सोर्स मॉडल है, जो सभी के लिए उपलब्ध है.

जेम्मा को Google की टीम Google DeepMind समेत कई अन्य टीमों ने मिलकर बनाया है.

Gemma लेटिन भाषा का शब्द है. जिसका अर्थ कीमती पत्थर होता है.

Gemma को दो अलग-अलग मॉडल में मिलेगा. Gemma 2B और Gemma 7B में उपलब्द होगा.

यह काफी हल्के होंगे. जिन्हें किसी भी डेवलपर के लैपटॉप या डेस्कटॉप पर आसानी से रन कर सकते हैं.

AI के सेक्टर में योगदान की दृष्टि से ही Google ने इसका नाम जेम्मा रखा है.