Apr 21, 2024, 11:19 AM IST

जानें Google के कर्मचारियों पर क्यों भड़के Sundar Pichai

Anamika Mishra

हाल ही में गूगल के कुछ कर्मचारियों ने ऑफिस के अंदर धरना दिया था.

कंपनी का टॉप मैनेजमेंट इस घटना के चलते हो रही बदनामी से खफा हो गया है.

इस प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए गूगल मैनेजमेंट ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

कर्मचारियों ने गूगल क्लाउड के सीईओ के दफ्तर पर 8 घंटे के लिए कब्जा कर लिया था. 

इस घटना से गूगल के सीईओ सुंदर पिचई काफी नाराज हो गए हैं. 

उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी और कहा है कि वह ऐसा व्यवहार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

सुंदर पिचई ने कर्मचारियों को काम पर फोकस रखने के लिए कहा है.

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग थी कि गूगल को इजराइल सरकार और सेना के साथ चल रहे क्लाउड प्रोजेक्ट को बंद कर देने चाहिए. 

सुंदर पिचई ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि ऑफिस में राजनीति पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.