May 2, 2024, 12:32 AM IST

घर में बिना खर्च लगवाना है WiFi तो जानिए ये प्लान

Kuldeep Panwar

यदि आपको घर में WiFi इंटरनेट लगवाने के लिए एयरटेल, जियो जैसी कंपनियों के प्लान महंगे लग रहे हैं तो एक बार सरकारी कंपनी BSNL का प्लान भी जान लीजिए.

BSNL अपने नए यूजर्स के लिए एक तगड़ा ऑफर लाया है, जिसमें बिना किसी चार्ज के घर में WiFi Install कराने का मौका दिया जा रहा है. 

BSNL की तरफ से अपने फाइबर इंटरनेट यानी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए नए यूजर्स को फ्री वाईफाइ लगवाने का ऑफर दिया जा रहा है.

बीएसएनएल का यह ऑफर पिछले साल शुरू हुआ था और 31 मार्च को खत्म होना था, लेकिन अब इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

BSNL के इस प्लान के तहत आपको नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. फिर घर पर फ्री इंस्टॉलेशन किया जाएगा.

इस प्लान में आपको वाईफाई राउटर, केबल व अन्य उपकरणों के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा. आपसे केवल किराया ही लिया जाएगा.

BSNL अपने इस प्लान के तहत दो तरह की इंटरनेट सेवाएं BharatFiber और AirFiber दे रहा है, लेकिन दोनों का ही इंस्टॉलेशन फ्री है.

इस प्लान के तहत कनेक्शन लेने के लिए बीएसएनएल की ऑफिशियल साइट पर अकाउंट बनाकर लॉगइन करने के बाद आवेदन करना होगा.

आवेदन के लिए आपसे घर की पूरी डिटेल मांगी जाएगी. यह एप्लिकेशन पूरी तरह भरने के बाद आप सबमिट करेंगे और कनेक्शन लगा दिया जाएगा.