May 23, 2024, 07:07 PM IST

कौन खरीदेगा Virat Kohli की बेटी Vamika का नाम? 8 करोड़ है कीमत

Mohd Sabir

विराट कोहली आईपीएल 2024 से पहले दोबारा पिता बने थे. 

विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम अकाय कोहली रखा है.

इससे पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका कोहली है. 

हालांकि अब वामिका कोहली का नाम करोड़ों रुपये में बिक रहा है. 

जी हां, वामिका कोहली का नाम Godaddy.com पर 8 करोड़ रुपये में बिक रहा है. 

अब एक और चर्चा शुरू हो गई है कि वामिका नाम कौन खरीद सकता है. 

वामिका कोहली का नाम Godaddy.com से डोमेन नेम के रूप में कोई भी खरीद सकता है. 

लेकिन वामिका का नाम खरीदने के लिए आपको 8 करोड़ रुपये की भारी कीमत देनी पड़ेगी. 

8 करोड़ रुपये में वामिका कोहली का डोमेन नाम आप अपना बना सकते हैं.